झांसी न्यूज डेस्क: दिल्ली में हुए एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी और बिटकॉइन घोटाले के सिलसिले में CBI और ED की टीमों ने सोमवार देर रात झांसी में छापा मारा। यह छापेमारी प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो व्यक्तियों, दिनेश और धर्मेंद्र, के घरों पर की गई। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों का नाम इस घोटाले से जुड़ा हुआ है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दिनेश और धर्मेंद्र ने करीब 25 साल पहले ईज़ी बिज 2000 डॉट कॉम नाम की एक कंपनी शुरू की थी, जो ज्यादा समय तक नहीं चली। इसके बाद दोनों करीब 10 साल पहले दुबई चले गए, जहां उन्होंने एक नेटवर्किंग कंपनी में काम किया। जब वे वापस लौटे तो उनका लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल चुका था। दिनेश ने प्रेमनगर में एक आलीशान मकान बनवाया, जबकि धर्मेंद्र भी झांसी की पॉश कॉलोनी में रहने लगा। उनकी इस बदली हुई जिंदगी को लेकर इलाके में पहले से चर्चाएं हो रही थीं।
सोमवार रात, CBI और ED की टीम ने झांसी पुलिस के साथ मिलकर दोनों के घरों में छापेमारी की और दस्तावेज खंगाले। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में हुए घोटाले की जांच के दौरान इन दोनों के नाम सामने आए हैं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। दोनों की संपत्ति, बैंक खातों और लेन-देन की भी बारीकी से जांच की जा रही है।
जांच एजेंसियों का कहना है कि फिलहाल मामले की पड़ताल जारी है और जल्द ही मीडिया को आधिकारिक जानकारी दी जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि इस केस से जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी या पूछताछ की जा सकती है। फिलहाल, इस रेड के बाद झांसी में हड़कंप मच गया है और लोग इस पूरे मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।